नहीं बना है दरबार हॉल, शुकराना समारोह शुरू होने में बस दो दिन

रविशंकर उपाध्याय पटना : सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व की तरह ही समापन समारोह (जिसे शुकराना समारोह नाम दिया गया है) उसे भी सफल बनाने के लिए तैयारियां अब तक मुकम्मल नहीं हो सकी हैं. शुकराना समारोह शुरू होने में बस दो दिन शेष हैं, लेकिन बाईपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 7:58 AM
रविशंकर उपाध्याय
पटना : सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व की तरह ही समापन समारोह (जिसे शुकराना समारोह नाम दिया गया है) उसे भी सफल बनाने के लिए तैयारियां अब तक मुकम्मल नहीं हो सकी हैं.
शुकराना समारोह शुरू होने में बस दो दिन शेष हैं, लेकिन बाईपास टेंट सिटी में अभी तक ना जमीन समतल हो सकी है, न ही दरबार हॉल ही बन सका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रशासन के अधिकारियों के कई निरीक्षण के बाद भी काम आधे अधूरे पड़े हुए हैं. अब तक केवल टेंट सिटी का रिहायशी इलाका, प्रशासनिक भवन और लंगर हॉल ही पूरी तरह बन सका है. बाकी सभी काम अधूरा पड़ा हुआ है.
शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को ही बाईपास की टेंट सिटी के दरबार हॉल में दीवान शुरू होने वाला है. यहां अमृतसर और पटना साहिब के साथ ही विशेष हजूरी रागी जत्थे का कार्यक्रम तय है. अरदास और हुकमनामे का भी आरंभ किया जाना है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शुक्रवार को शाम में ही आयेंगे. इसके बाद भी तैयारियां अधूरी हैं. हालांकि, टेंट सिटी निर्माण के लिए चयनित एजेंसी का कहना है कि वह सभी काम 21 दिसंबर को पूरा कर लेगी.
मंगलवार दोपहर दो बजे का वक्त. बाईपास में बनाये जा रही टेंट सिटी के रास्ते में जैसे ही हम प्रवेश करते हैं वहां पर सड़क की सफाई हो रही होती है. कोलतार गिराने के बाद सड़क बनायी जा रही है, लेकिन जैसे ही टेंट सिटी में हम इंटर करते हैं वहां जमीन अभी तक उबड़ खाबड़ ही दिखाई देती है.
अभी तक न तो दरबार हॉल की दीवार को, न तो खालसा के निशान वाले कपड़े से ढका गया है, न ही निशान-ए-साहिब ही लगाया गया है. जमीन खेत की तरह ही दिखाई दे रही है और सीएम के निर्देश के बाद एक रोड रोलर उसे समतल करने की जुगत में लगा हुआ है. यह काम अभी लंबे समय तक चलने की उम्मीद लग रही है.
पास के ही दरबार हॉल में मंच के लिए कार्ड बोर्ड काटे जा रहे हैं. मेन गेट के लिए थर्मोकॉल की पेंटिंग हो रही है. अभी तक ना तो कारपेट बिछाये गये हैं, न ही छत में पर्दे ही लगाये गये हैं. दस हजार श्रद्धालुओं के लिए बनाये जा रहे दरबार हॉल का काम पचास फीसदी बचा हुआ है. अभी सामान बिखरे पड़े हुए हैं .
85 % हो गया है काम
टेंट सिटी का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है. दरबार हॉल व वीआइपी लाउंज के साथ ही जोड़ा घर और एडमिन ब्लॉक बनाने की हमारी जिम्मेवारी है, इसे हर हाल में पूरा कर लेंगे.
नीरज रैना, जीएम ऑपरेशन, लल्लू जी एंड संस

Next Article

Exit mobile version