बिहार : पटना में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का 17 मार्च से आयोजन
पटना : बिहार में आयुष पद्धति को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के आगामी 17 मार्च से पटना में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया जायेगा. बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य धनंजय शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि इस आयुर्वेद पर्व का उद्देश्य आयुष पद्धति के प्रति लोगों के बीच […]
पटना : बिहार में आयुष पद्धति को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के आगामी 17 मार्च से पटना में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया जायेगा. बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य धनंजय शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि इस आयुर्वेद पर्व का उद्देश्य आयुष पद्धति के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है.
आयुर्वेद पर्व के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान एवं बिहार सरकार के सक्रिय सहायता एवं सहभागिता से इस तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया जा रहा है.
धनंजय शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय पर्व के दौरान आयुर्वेद की वर्तमान शिक्षा की स्थिति और उसके सुधार के उपायों, आयुर्वेदीय औषधि निर्माण संबंधित समस्याएं और उनका निराकरण, अनुसंधान और उनकी प्राथमिकता आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. सम्मेलन के महामंत्री वैद्य अरुण कुमार ने बताया तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोग पीड़ित आमजनों का परीक्षण एवं निदान तथा यथासंभव नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा.