गुरु पर्व और राजद बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पटना. राज्य में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व समारोह के समापन कार्यक्रम और 21 दिसंबर को घोषित राजद के बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गयी है. राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी डीएम और एसपी अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का […]
पटना. राज्य में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व समारोह के समापन कार्यक्रम और 21 दिसंबर को घोषित राजद के बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गयी है. राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी डीएम और एसपी अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पूरी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया गया है.
कहीं किसी स्थान पर हंगामा नहीं हो और न ही कोई सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाये, इसका खासतौर से ध्यान रखने के लिए कहा गया है. राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को खासतौर से दुरुस्त किया गया है. इसके लिए सात हजार 498 लाठीधारी जवान के अलावा बीएमपी की चार कंपनी सशस्त्र जवान और दो हजार होम गार्ड के जवानों की तैनाती की गयी है. इनकी तैनाती शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर की गयी है.
इस मामले को लेकर एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी जिलों खासकर पटना को खासतौर से इसके निर्देश दिये गये हैं. अगर बंद के दौरान कोई हंगामा करेगा या सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचायेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपद्रव या हंगामा करने वालों के खिलाफ मौजूद साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की जायेगी.