दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चालू होगा पटना जंक्शन फ्लाईओवर, नये वर्ष में सौगात
पटना : आखिरकार पटना रेलवे जंक्शन फ्लाईओवर अब चालू हो जायेगा. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसके उद्घाटन की तिथि तय कर दी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने अपने स्तर से तारीख तय कर मुख्यमंत्री के पास फाइल भेज दी है. पुल निर्माण के एमडी उमेश कुमार के अनुसार दो दिनों के […]
पटना : आखिरकार पटना रेलवे जंक्शन फ्लाईओवर अब चालू हो जायेगा. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसके उद्घाटन की तिथि तय कर दी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने अपने स्तर से तारीख तय कर मुख्यमंत्री के पास फाइल भेज दी है. पुल निर्माण के एमडी उमेश कुमार के अनुसार दो दिनों के अंदर मुख्यमंत्री स्तर से फाइल पुल निगम में आ जायेगी. इसके बाद समय पर इस पुल का शुभारंभ कर दिया जायेगा. अगले वर्ष के शुरुआत से ही इसकी सौगात मिल जायेगी.
इसके चालू होने से लाखों लोगों को फायदा मिलनेवाला है. दिसंबर के अंत तक इसे चालू किया जा रहा है. नये वर्ष में सौगात मिलेगी.
– उमेश कुमार, एमडी, बिहार पुल निर्माण निगम
अब केवल नीचे का सपोर्ट हटाने का है इंतजार
फिलहाल अभी भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से इस फ्लाईओवर को चालू करने को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर दी गयी है. पुल का काम 98 फीसदी पूरा बताया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के अभियंता सुनील कुमार बताते हैं कि पुल का जो आयरन केबल स्टे ब्रिज एरिया है. उसके नीचे का सपोर्ट हटाने का काम बाकी है. कुछ भाग में ऊपर रेलिंग का काम कराना है. इस फ्लाइओवर के बीच में पटना जंक्शन गोलंबर के पास मेट्रो का लाइन बिछायी जानी है. इसको लेकर बीच में लोहे के स्ट्रक्चर वाला पुल यानी केबल स्टे ब्रिज बनाया गया है.
– क्यों हुई देरी : फ्लाईओवर निर्माण
में देरी की प्रारंभिक वजह मेट्रो को लेकर डिजाइन में देरी थी. लोहे वाले केबल स्टे बाहर से आने में भी देरी लगी. वहीं, भीड़वाली जगह होने के कारण दिन में काम नहीं किया जा सकता.इस कारण प्रोजेक्ट में देरी हुई है. कई बार बालू लेकर भी काम रुका था.
– भीड़ से होगा बचाव :
पुल चालू होने के बाद जीपीओ से पटना जंक्शन गोलंबर होते हुए लोग सीधे राजेंद्र नगर की ओर जा सकेंगे. शहर के सबसे भीड़-भाड़ व रेलवे जंक्शन के पास होने के कारण इससे पूरी राजधानी को फायदा मिलेगा. वहीं, पुल के नीचे जंक्शन के पास नया वाहन पार्किंग क्षेत्र विकसित किया जायेगा.