‘खनन नीति गलत थी तभी सरकार पलटी’
पटना : बालू-गिट्टी को लेकर सरकार द्वारा निर्णय वापस लिये जाने पर नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गलत निर्णय लिया गया था, तभी तो सरकार पलट गयी. उन्होंने ट्वीट कर वाजिब मांगों व तानाशाही खनन नीति के विरोध के आगे […]
पटना : बालू-गिट्टी को लेकर सरकार द्वारा निर्णय वापस लिये जाने पर नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गलत निर्णय लिया गया था, तभी तो सरकार पलट गयी.
उन्होंने ट्वीट कर वाजिब मांगों व तानाशाही खनन नीति के विरोध के आगे नीतीश सरकार के घुटने टेकने पर मजबूर करने के लिए जनता को बधाई दी. जब तक सरकार मजदूरों की पूर्ण मांगों व विगत महीनों में उनको हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं करती राजद का विरोध व संघर्ष चलता रहेगा. 21 िदसंबर को बिहार बंद होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने अहंकार संतुष्टि के लिए बालू व गिट्टी बंदी व नीति पर तानाशाही फैसले को पलटने के बाद अब बिहार के गरीब, मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए.