Loading election data...

नीतीश बोले, जरूरी कदम उठाकर कानून व्यवस्था को बेहतर रखें पुलिस पदाधिकारी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जो भीजरूरी कदम है उसे उठाकर राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखना है. यहां नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आवश्यक कदम उठाकर राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:37 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जो भीजरूरी कदम है उसे उठाकर राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखना है. यहां नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आवश्यक कदम उठाकर राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना है.

नीतीश कुमार ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बिहार का स्थान 29वां है और दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या के मामले में देश में तीसरा स्थान है. अगर इस पर नियंत्रण हो जाये तो अपराध के मामले में देशभर में बिहार की स्थिति आदर्श हो जाएगी.

सीएम नीतीश ने कहा कि मीडिया में बिहार के छोट-मोटे अपराध को भी उठाया जाता है. इस पर प्रतिदिन पुलिस महानिरीक्षक :मुख्यालय: के माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराध की थानावार समीक्षा, विशेष रूप से दहेज हत्या एवं महिला अपराध, पुलिस पर पथराव की घटनाएं, सांप्रदायिक घटनाओं का विश्लेषण तथा इससे प्रभावित थानों एवं प्रभावित इलाकों की पहचान कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पर पथराव की घटनाओं एवं सांप्रदायिक घटनाओं से संबंधित कुछ मामलों का अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा अपने नियंत्रण में लेकर तथा त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई एवं सुनवाई की जाये. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की विस्तृत समीक्षा पुन: आगामी 03 जनवरी को 11.30 बजे पूर्वाह्न होगी. बैठक में पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया.

ये भी पढ़ें…राजदकाबिहार बंद असरदार, जनजीवन प्रभावित, 10734 हिरासत में

Next Article

Exit mobile version