22 तक निबटा लें बैंकिंग कार्य, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
आप हर हाल में 22 दिसंबर तक अपना बैंकिंग कार्य निबटा लें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. 23, 24 और 25 को बैंकों में ताले लटके रहेंगे. 23 को शनिवार, 24 को रविवार और 23 को क्रिसमस के कारण में बैंक में अवकाश है. इस कारण मंगलवार को बैंक खुलेगा. बैंकों के लगातार […]
आप हर हाल में 22 दिसंबर तक अपना बैंकिंग कार्य निबटा लें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. 23, 24 और 25 को बैंकों में ताले लटके रहेंगे. 23 को शनिवार, 24 को रविवार और 23 को क्रिसमस के कारण में बैंक में अवकाश है. इस कारण मंगलवार को बैंक खुलेगा. बैंकों के लगातार तीन दिन बंद होने से कैश का संकट भी हो सकता है.
इस बीच बैंक प्रबंधकों ने दावा किया है कि बंद के दौरान एटीएम सेवा को बहाल रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है, जो अवकाश के दौरान एटीएम में कैश अपलोड करायेंगे. लेकिन फिलहाल जो एटीएम की स्थिति है उसे देखते हुए लगता है कि बंद के दौरान एटीएम सेवा पूरी तरह प्रभावित रहने की संभावना है.