नशे में धुत ट्रक चालक ने किया हंगामा
मसौढ़ी : फुलवारीशरीफ के एफसीआई से चावल लेकर गुरुवार को मसौढ़ी स्थित एसएफसी के गोदाम में पहुंचे नशे में धुत चालक ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, ट्रक मालिक के पहुंचने के पहले ही वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक फुलवारीशरीफ (पटना) स्थित एफसीआई से मसौढ़ी स्थित एसएफसी गोदाम में नशे में धुत […]
मसौढ़ी : फुलवारीशरीफ के एफसीआई से चावल लेकर गुरुवार को मसौढ़ी स्थित एसएफसी के गोदाम में पहुंचे नशे में धुत चालक ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, ट्रक मालिक के पहुंचने के पहले ही वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक फुलवारीशरीफ (पटना) स्थित एफसीआई से मसौढ़ी स्थित एसएफसी गोदाम में नशे में धुत ट्रक चालक चावल लेकर गुरुवार को पहुंचा.
जब एसएफसी के कर्मियों ने चावल का वजन किया, तो निर्धारित मात्रा से एक क्विंटल 45 किलो चावल कम था. ट्रक को अनलोड करने के बाद एसएफसी के कर्मियों ने प्राप्त रसीद में चावल के पाये गये सही वजन को अंकित कर चालक को दे दिया. इस पर चालक ने हंगामा खड़ा कर दिया .और कर्मियों व उसके बीच तीखी नोक-झोंक के बाद हाथपाई होने लगी. इस दौरान एसएफसी के कर्मियों ने चालक से ट्रक की चाबी छीन ली.
बाद में एसएफसी के कर्मियों ने इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी, लेकिन ट्रक मालिक के पहुंचने के पहले ही चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. बाद में कर्मियों ने ट्रक की चाबी मालिक को दे दी. इतना कुछ होने के बाबजूद कर्मियों ने न तो इसकी सूचना किसी वरीय अधिकारी को देना मुनासिब समझा और न ही पुलिस को.बताया जाता है कि बीते 14 दिसंबर को भी उक्त चालक द्वारा लाया गया चावल का वजन निर्धारित मात्रा से कम था.