पीले रंग की टोपी व जैकेट में दिखेंगे अधिकारी
टेंट सिटी में 26 तक पांच आईएएस प्रोबेशनर व चार आईपीएस प्रोबेशनर रहेंगे तैनात पटना : 350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में तैनात किये गये दंडाधिकारी व पदाधिकारी पीले रंग की टोपी व पीले रंग की जैकेट में दिखेंगे. इनको दूर से ही पहचाना जा सकेगा. इसी तरह, बिजली कंपनी व नगर निगम […]
टेंट सिटी में 26 तक पांच आईएएस प्रोबेशनर व चार आईपीएस प्रोबेशनर रहेंगे तैनात
पटना : 350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में तैनात किये गये दंडाधिकारी व पदाधिकारी पीले रंग की टोपी व पीले रंग की जैकेट में दिखेंगे. इनको दूर से ही पहचाना जा सकेगा. इसी तरह, बिजली कंपनी व नगर निगम के पदाधिकारी-कर्मी भी विशेष लोगो के साथ दिखेंगे.
समारोह के दौरान अधिकारी-कर्मियों की विशिष्ट पहचान को लेकर यह निर्देश दिया गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुकराना समारोह की सफलता के लिए टेंट सिटी में प्रोबेशनर आईएएस व आईपीएस की तैनाती भी की गयी है. यह सभी सुरक्षा से लेकर समारोह की तैयारियों पर नजर रखेंगे. तख्त साहिब, कंगन घाट, टेंट सिटी, नियंत्रण कक्ष एवं सभी हेल्प डेस्क पर 24 घंटे पुलिस बल कार्यरत रहेगा. गुरुद्वारा के भीतर जानेवाले अधिकारियों को सिर ढंकने के लिए पीला वस्त्र ही रखने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारी किसी भी हाल में टोपी व रूमाल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कर्मियों के ड्रेस में उनके विभाग व कंपनी का लोगो रखने का निर्णय लिया गया है.
दीवान साहिब के निर्माण कार्य लगभग पूरा : अग्निशमन व्यवस्था को पुख्ता कर ली गयी है.दीवान साहिब के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने किया. टेंट सिटी व अन्य जगहों पर चिकित्सा व्यवस्था व चिकित्सा कैंप लगाये गये हैं, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गयी है. कैंप परिसर में ओपीडी बनाया गया है. लंगर भवन में श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की गयी है.
टेंट सिटी में सुरक्षा के हुए विशेष इंतजाम
टेंट सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कंगनघाट व बाईपास में बनी टेंट सिटी में जगह-जगह पर सीसीटीवी लगाया गया है, जिनको कंट्रोल करने के लिए 24 घंटे कर्मी लगाये गये हैं. कैमरे के सभी फुटेज को रिकार्ड किया जायेगा. टेंट सिटी में 500 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे वोलेंटियर भी रखे गये है. अस्थायी रूप में पुलिस चौकी भी रहेगी.