पटना : राजगीर से पटना होते हुए वाराणसी जाने वाली बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस के पांच-छह कोच में बीते सोमवार की देर रात अपराधियों ने भयंकर लूटपाट की थी. इस दौरान एक यात्री द्वारा विरोध करने पर यात्री को चाकू मार कर अपराधी भागने में सफल रहे थे. इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने लूटकांड में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बर्ड-डे पार्टी मनाने के लिए लूटकांड का अंजाम दिया था. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला की इयररिंग भी लूट लिया. इस इयररिंग को एक अपराधी ने अपने महिला मित्र को गिफ्ट भी कर दिया है.
शौक पूरा करने को लेकर करता है डकैती
रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि लूटकांड के सरगाना अथमलगोला के समीर है, जो अब तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं है. हालांकि, शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. हालांकि, लूटकांड में शामिल सालिमपुर थाना के धनसुनपुर गांव के रहनेवाला सिंटू कुमार, उधीर कुमार, बंटी कुमार, शशि कुमार, सन्नी कुमार और सालिमपुर थाना के बिहटा गांव के जल्लू उर्फ अभिषेक उर्फ बिट्टू सत्येंद्र यादव और अमरजीत कुमार है. इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक चाकू, एक जिंदा गोली, 12 मोबाईल और 820 रुपये बरामद किये गये है. रेल एसपी ने बताया कि यही ग्रुप ने बख्तियारपुर में हुए चोरी के साथ साथ हाईवे पर हुए लूट में शामिल था. यह ग्रुप अपनी शौक को पूरा करने के लिए अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया.