18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश कुमार ने किया 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना : गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सितारवादक पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज, ध्रुपद गायक पंडित इंद्रकिशोर मिश्र, मणिपुरी नृत्यांगना प्रीति पटेल, मुंबई से आयी कलाकार संजना […]

पटना : गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सितारवादक पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज, ध्रुपद गायक पंडित इंद्रकिशोर मिश्र, मणिपुरी नृत्यांगना प्रीति पटेल, मुंबई से आयी कलाकार संजना राज को शॉल, पुष्प-गुच्छ और प्रतीक चिह्न के रूप में यक्षिणी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था. आगत अतिथियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 से 25 दिसंबर तक चलेगा. शुकराना समारोह में देश-विदेश से सिख श्रद्धालुओं का जत्था बड़ी संख्या में पिछले कई दिनों से निरंतर राजधानी पटना पहुंच रहा है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक संजीव चौरसिया, बीमा भारती, कला, संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर, डीजी होमगार्ड पीएन राय, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल सहित कई अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आये सिख श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें