अभियंता व रोकड़पाल समेत 24 पेश किये गये कोर्ट में

पटना : शौचालय घोटाले में पकड़े गये पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा व रोकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद समेत 24 आरोपितों को शुक्रवार को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद उन्हें फिर से तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने का कोर्ट ने आदेश दिया और फिर सभी को वापस बेऊर जेल ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 7:40 AM
पटना : शौचालय घोटाले में पकड़े गये पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा व रोकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद समेत 24 आरोपितों को शुक्रवार को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.
इसके बाद उन्हें फिर से तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने का कोर्ट ने आदेश दिया और फिर सभी को वापस बेऊर जेल ले आया गया. खास बात यह रही कि कोर्ट आने के दौरान विनय कुमार सिन्हा व बिटेश्वर ने आपस में काफी नोक-झोंक की.
एनजीओ के तीनों पदाधिकारियों के आवास पर इश्तेहार चिपकाया : शिव सेवा संस्थान के पदाधिकारी कालीचरण, महेश शर्मा व हरिओम के खिलाफ इश्तेहार मिलने के बाद उन तीनों के मनेर स्थित आवास पर पटना पुलिस ने इश्तेहार चश्पा करने के लिए एक टीम बना दिया है.
सूत्रों के अनुसार टीम ने तीनों के आवास पर इश्तेहार चश्पा कर दिया है. इसके बाद पुलिस अब कुर्की-जब्ती से जुड़ी प्रक्रिया को करेगी. इसके लिए उनकी संपत्ति की सूची पर न्यायालय को उपलब्ध कराया है.
इधर एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक यशवंत के खिलाफ भी कानूनी प्रक्रिया की जा रही है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस यशवंत की भी संपत्ति की कुर्की-जब्ती करेगी. इस मामले में जो भी आरोपित फरार होंगे, उनके संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जायेगी. एसआइटी के पास शिव सेवा संस्थान एनजीओ के खिलाफ भी कई साक्ष्य मिल चुके है.

Next Article

Exit mobile version