संविदा पर कार्यरत एएनम ने हड़ताल को किया स्थगित

पटना : एएनम की चार नवंबर सेचली आ रही हड़ताल को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने फैसला लिया है कि चार जनवरी को सभी सिविल सर्जन का एवं लोक घेराव करेगी, उसके बाद आगे का आगे की रणनीति तय की जायेगी. गौरतलब है कि स्थायी नौकरी और वेतन विसंगति को दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 10:13 AM

पटना : एएनम की चार नवंबर सेचली आ रही हड़ताल को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने फैसला लिया है कि चार जनवरी को सभी सिविल सर्जन का एवं लोक घेराव करेगी, उसके बाद आगे का आगे की रणनीति तय की जायेगी. गौरतलब है कि स्थायी नौकरी और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर रही एएनएम को राज्य सरकार की ओर से कड़ी चेतावनी दी गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने कहा है कि 23 दिसंबर तक काम पर नहीं लौटने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने पर बाध्य हो जायेगी. विभाग के मुताबिक जो एएनएम 23 दिसंबर तक काम पर लौट आयेंगी, उनके कार्य बहिष्कार अवधि को देय उपार्जित अवकाश में समायोजित किया जा सकता है.6800 एएनएम के एक साथ काम बंद कर देने से आम मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version