चौकीदार की जांबाजी से दबोचा गया मोकामा में आतंक का पर्याय बना कुख्यात श्याम सुंदर

पटना : मोकामा के टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर को पटना पुलिस ने शनिवार को मोकामा के बरहपुर में गिरफ्तार कर लिया. श्याम सुंदर पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत घर में घुस कर महिलाओं और लड़कियों से दुष्कर्म करने जैसे कई मामले दर्ज हैं. मालूम हो कि टाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 1:02 PM

पटना : मोकामा के टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर को पटना पुलिस ने शनिवार को मोकामा के बरहपुर में गिरफ्तार कर लिया. श्याम सुंदर पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत घर में घुस कर महिलाओं और लड़कियों से दुष्कर्म करने जैसे कई मामले दर्ज हैं.

मालूम हो कि टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने श्याम सुंदर की गिरफ्तारी को लेकर सांसद पप्पू यादव ने दो लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की थी. जानकारी के मुताबिक पटना के एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि कन्हाईपुर में श्याम सुंदर शनिवार की सुबह आनेवाला है. इसके बाद उन्होंने मोकामा के थानेदार मो कैसर को सदल-बल मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके बाद थानेदार मो कैसर के नेतृत्व में शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच कर कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर यादव को दबोच लिया. पुलिस को उसके पास के हथियार और कारतूस भी मिला है. श्याम सुंदर की गिरफ्तारी किये जाने से मोकामा के लोगों ने राहत की सांस ली है.

चौकीदार की जांबाजी से हत्थे चढ़ा कुख्यात श्याम सुंदर

पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात श्याम सुंदर आखिर चौकीदार शैलेंदर पासवान की जांबाजी से हत्थे चढ़ गया. मोकामा के बरहपुर में शनिवार की अहले सुबह एक पूर्व मुखिया के दलान पर कुख्यात के टिके होने की सूचना चौकीदार को मिली. उसने फौरन थानेदार को यह जानकारी दी. इस बीच कुख्यात मौके से भागने लगा, तब चौकीदार ने जान की बाजी लगा कर हथियारबंद श्याम सुंदर को दबोच लिया. तक़रीबन 10 मिनटों तक उठा-पटक के बाद थानेदार कैसर आलम, दारोगा सुबोध कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये और कुख्यात को पकड़ कर थाने लाया गया.

Next Article

Exit mobile version