20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू पर आये संकट को टालने के साई बाबा की शरण में तेज प्रताप, की विशेष प्रार्थना

पटना : कहते हैं कि इंसान केपास जब कोई विकल्प नहीं बचता है,तो वह ईश्वर की शरण में जाताहै. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखियाऔरराजदसुप्रीमो लालू यादव पर चाराघोटाले में सजा का संकट मंडरा रहा है. जानकारी के मुताबिक,अपने पिता को सजा से बचाने की कामनाकरने के लिए बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव […]

पटना : कहते हैं कि इंसान केपास जब कोई विकल्प नहीं बचता है,तो वह ईश्वर की शरण में जाताहै. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखियाऔरराजदसुप्रीमो लालू यादव पर चाराघोटाले में सजा का संकट मंडरा रहा है. जानकारी के मुताबिक,अपने पिता को सजा से बचाने की कामनाकरने के लिए बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की है, ताकि पिता को सजा न हो. बताया जा रहा है कि लालू के पटना स्थित आवास समेत पैतृक गांव में पूजा-अर्चना का दौर जारी है. तेज प्रताप यादव ने सबका मालिक एक यानी साई बाबा से पिता के लिए प्रार्थना की.

तेज प्रताप यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर स्थित साई बाबा के मंदिर में आधे घंटा तक पूजा अर्चना की. इससे पहलेतेजने मंदिर जाकर मत्था भी टेका और लालू के लिये दुआ मांगी. वहीं, लालू के पैतृक गांव फुलवरिया में पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है. ग्रामीणों और परिजनों ने लालू की कोर्ट से बरी होने के लिए गांव के मंदिर में पूजा अर्चना की. रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाले के आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत अन्य आरोपियों को फैसला सुनाया जायेगा.

गौरतलब हो कि चारा घोटाले के एक अन्य मामले आरसी-64 (देवघर कोषागार से हुई अवैध निकासी) मेंआजफैसला आयेगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत फैसला सुनायेगी. मामले में अंतिम सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत कुल 22 आरोपित ट्रायल का सामना कर रहे हैं. लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र शुक्रवार शाम से ही रांची पहुंच चुकेे हैं. लालू के साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी रांची आये हैं.

चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आठ मई को स्पीडी ट्रायल शुरू हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने नौ माह में मामलों का निष्पादन करने को कहा था. इसके बाद सीबीआई की अदालत ने मामले के आरोपित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपितों को समन जारी कर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था. मई के बाद से मामले की सुनवाई तेज की गयी.

यह भी पढ़ें-
जानें, लालू यादव और चारा घोटाले से जुड़ी 20 बड़ी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें