लालू के लिए BJP सांसद का ट्वीट, लिखा- ”जनता के हीरो लालू को मिले न्याय”
पटना : बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने भाजपा के धूर विरोधी नेता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए ट्वीट कर बयान दिया है. बताया जा रहा है कि शत्रु के इस बयान के बाद दोबारा […]
पटना : बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने भाजपा के धूर विरोधी नेता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए ट्वीट कर बयान दिया है. बताया जा रहा है कि शत्रु के इस बयान के बाद दोबारा पार्टी में घमसान मच सकता है और बिहारी बाबू विरोधी नेता फ्रंट पर आकर उनकी आलोचना कर सकते हैं. बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र समेत अन्य पर फैसला सुनायेगी.
फैसलेसे पहले इसे लेकर बीजेपी सांसद और वेटरन ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को जनता का हीरो बताया है. बिहारी बाबू ने अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलने की उम्मीद जतायी है और कहा है कि मैं प्रार्थना करता हूं कि इस देश के दोस्त, जनता के हीरो, वंचितों के पसंदीदा सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले. इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में सत्यमेव जयते भी लिखा है.
Hope wish & pray that the friend of the nation, hero of masses & favorite of downtrodden, one & only one Lalu Yadav gets the most desired & deserving justice. Satyamev Jayate??!!. God Bless!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2017
हाल में शत्रु ने गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा पाकिस्तान का मुद्दा उठाये जाने पर पार्टी लाइन से अलग जाकर ट्वीट किया था. शत्रु इससे पहले भी प्रधानमंत्री के साथ केंद्र सरकार के फैसलों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. पार्टी लाइन से अलग जाकर शत्रु हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. चारा घोटाले में इससे पहले लालू और जगन्नाथ मिश्र को चाईबासा कोषागार से 45 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में सजा सुनाई जा चुकी है.
गौर हो कि चारा घोटाले के एक अन्य मामले आरसी-64 (देवघर कोषागार से हुई अवैध निकासी) में आजतीन बजे फैसला आने वाला है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत फैसला सुनायेगी. मामले में अंतिम सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत कुल 22 आरोपित ट्रायल का सामना कर रहे हैं. लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र शुक्रवार शाम को रांची पहुंचे. लालू के साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी रांची आये हैं.
चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आठ मई को स्पीडी ट्रायल शुरू हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने नौ माह में मामलों का निष्पादन करने को कहा था. इसके बाद सीबीआई की अदालत ने मामले के आरोपित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपितों को समन जारी कर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था. मई के बाद से मामले की सुनवाई तेज की गयी. हर महीने 12 से 15 दिन सुनवाई की गयी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपित हर महीने निर्धारित तारीखों पर अदालत में पहुंचे. लालू प्रसाद की अोर से मामले में अपने बचाव में 15 गवाह पेश किये गये हैं. इसमें 34 आरोपितों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल किया गया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार : चारा घोटाले में लालू प्रसाद पर आज आयेगा फैसला…..जानिए कौन-कौन है आरोपी