चारा घोटाले में दोषी लालू का ट्वीट, लिखा- झुकूंगा नहीं, लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा

पटना : चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट की ओर से आज दोषी करार दिये जाने के बाद राजद सुप्रीमाे लालूप्रसादयादव ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा. हर हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:00 PM

पटना : चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट की ओर से आज दोषी करार दिये जाने के बाद राजद सुप्रीमाे लालूप्रसादयादव ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा. हर हाल में लड़ना होगा. विजयपथ पर चलना होगा. जय हिंद.

राजद सुप्रीमो ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है. सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है. उन्होंने आगे लिखा है, मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा. जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा, लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा.

लालू प्रसाद ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ना जोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का. आगे लिखा है, सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है. पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे. राजद सुप्रीमो ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं. साथ ही लिखा है, झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी जिद पर खड़ा है. धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें… चारा घोटाला में लालू दोषी करार, राजद ने फैसले पर खड़ा किये सवाल

Next Article

Exit mobile version