नयी दिल्ली : चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के बाद आज भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि संप्रग भ्रष्टाचार का गठबंधन है. लालू संप्रग के कार्यकाल के दौरान उसके सहयोगी थे. खुद को दोषी ठहराये जाने के पीछे भाजपा की साजिश के लालू प्रसाद के दावे को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ये मामले तब शुरू हुए थे जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था. उन्होंने हैरानी जतायी कि आखिर इस मामले में उनकी पार्टी की क्या भूमिका है.
केंद्रीयमंत्री ने कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार के अन्य मामलों का भी हवाला दिया और दावा किया कि उनका गठबंधन भ्रष्टाचार का गठबंधन है और इसका पूरी तरह खुलासा हो चुका है. उन्होंने कहा, यह साबित हो गया है कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार में संलिप्त थे और यह फैसला अदालत का है. आखिर भाजपा की इसमें क्या भूमिका है? जब ये तमाम कार्वाइयां हुईं तो तब कांग्रेस और लालू प्रसाद की पार्टी के बीच गठबंधन था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, सत्ता से हटने के तीन साल बाद भी अब तक उनके खिलाफ एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं और अदालतें उन पर अभियोग लगा रही हैं तथा दोषी ठहरा रही हैं. इसलिए यह सिर्फ उनकी करनी का फल है.