12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू पर आये अदालती फैसले से गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर : कांग्रेस

नयी दिल्ली :बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाले के एक मामले में आज दोषी ठहराये जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि इसके कारण राष्ट्रीयजनता दल के साथ उसके गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि फौजदारी के मामले और राजनीतिक गठबंधन, दो अलग-अलग […]

नयी दिल्ली :बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाले के एक मामले में आज दोषी ठहराये जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि इसके कारण राष्ट्रीयजनता दल के साथ उसके गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि फौजदारी के मामले और राजनीतिक गठबंधन, दो अलग-अलग चीजें हैं.

मालूम हो कि रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित 16 लोगों को आज दोषी करार दिया, जिनको तीन जनवरी को सजा सुनाई जायेगी. वहीं इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित6 लोगों को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया गया.

इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून अपना काम करेगा. इस फैसले के कारण कांग्रेस के राजद के साथ गठबंधन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछने पर तिवारी ने कहा, यह मामला कोई आज तो शुरू नहीं हुआ. यह मामला 1993-94 में शुरु हुआ था. 1993-94 और आज के बीच राष्ट्रीय जनता दल के साथ हमारा गठबंधन रहा है. संप्रग प्रथम सरकार में वह शामिल रहे थे. हमारा महागठबंधन भी है. फौजदारी के मामले और राजनीतिक गठबंधन, दो अलग-अलग चीजें हैं.

पार्टी ने यह भी मांग की कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाले जांच दल से सृजन मामले की भी जांच करायी जानी चाहिए क्योंकि पार्टी का मानना है कि चारा घोटाले और इस मामले का आधार एक ही है. उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले में भी सरकारी कोष के दुरुपयोग का आरोप है.

भारतीय जनता पार्टी यदि यह मानती है कि आज का जो फैसला रांची अदालत ने सुनाया है, सही है तो इसका भी वही बुनियादी आधार है जो सृजन मामले में पूरी तरह से लागू होता है. उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया, जहां तक सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का प्रश्न है, यदि आप उनसे उम्मीद करते हैं. भाजपा का जदयू से गठबंधन है तो क्या वह मुख्यमंत्री या किसी मंत्री की जांच करेंगे तो यह काल्पनिक पतंग की उड़ान है.

उन्होंने आरोप लगाया, सीबीआई सरकार के मन मुताबिक काम करने वाले तोते की तरह बर्ताव कर रही है. तिवारी ने 2जी मामले पर सीबीआई अदालत के फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि अदालत का फैसला अभी वेबसाइट पर अपलोड भी नहीं हुआ था कि सीबीआई एवं ईडी ने कह दिया कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई एवं ईडी सरकार की संस्थाएं हैं और उन्हें निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं पारदर्शी ढंग से काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें… चारा घोटालाफैसला : भाजपा का कांग्रेस पर आरोप, कहा-यूपीए भ्रष्टाचार का गठबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें