लालू के गांव फुलवरिया और ससुराल में छायी मायूसी
लालू के लिए की गयी थी विशेष पूजा-अर्चना पूरे दिन टीवी से चिपके रहे क्षेत्र के लोग फुलवरिया : सीबीआई के विशेष कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिया, जिसके बाद उनके पैतृक गांव फुलवरिया में मातम छा गया. लोगों के चेहरे की रौनक फीकी पड़ […]
लालू के लिए की गयी थी विशेष पूजा-अर्चना
पूरे दिन टीवी से चिपके रहे क्षेत्र के लोग
फुलवरिया : सीबीआई के विशेष कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिया, जिसके बाद उनके पैतृक गांव फुलवरिया में मातम छा गया. लोगों के चेहरे की रौनक फीकी पड़ गयी. सुबह से ही लालू को निर्दोष साबित कराने के लिए उनके परिजनों और ग्रामीणों द्वारा की जा रही पूजा-अर्चना भी काम नहीं आया. आखिरकार अदालत के इस फैसले के बाद लालू यादव को एक बार फिर सलाखों के पीछे जाना पड़ा. इस घटनाक्रम को लेकर फुलवरिया और उनकी ससुराल में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के लोग एक स्वर में लालू यादव को निर्दोष बतातें इसे केंद्र की साजिश करार दे रहे हैं. फैसले के दिन फुलवरिया गांव में जगह जगह लोग टीवी पर चिपक कर पल पल की खबर लेते रहे.
पसरा सन्नाटा
फुलवरिया और उनकी ससुराल सेलार कला में सन्नाटा पसर गया. किसी को यह यकीन नहीं हो रहा था कि गांव के लाल को अब तीन जनवरी को सजा सुना दी जायेगी. लोग लालू यादव के पैतृक आवास पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेते और परिजनों को सांत्वना देते दिखे. लोगों का कहना था कि उन्हें ऊपरी अदालत से न्याय मिलेगा. सीबीआई केंद्र सरकार की कठपुतली बन गयी है. इसके कारण लालू को तंग किया जा रहा है.