17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : इस बार भी जेल में ही दही-चूड़ा खायेंगे लालू, जगन्नाथ मिश्र से कहा- अच्छा, आप जाइए

रांची/पटना : चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 64ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा व डॉ आरके राणा सहित कुल 16 आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, ध्रुव भगत व विद्यासागर निषाद सहित छह को कोर्ट ने बरी […]

रांची/पटना : चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 64ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा व डॉ आरके राणा सहित कुल 16 आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, ध्रुव भगत व विद्यासागर निषाद सहित छह को कोर्ट ने बरी कर दिया है. अदालत ने दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए तीन जनवरी की तिथि निर्धारित की है. कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू प्रसाद सहित दोषी करार दिये गये सभी 16 लोगों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. सभी को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया. लालू प्रसाद होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 के नाम से भी जाने जायेंगे.

इस बार भी जेल में ही दही-चूड़ा खायेंगेलालू
इसे संयोग कहें या कुछ और कि इस बार भी राजद सुप्रीमो 2013 की तरह ही बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार में मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा दिन में खायेंगे. वहीं रात में खिचड़ी और चोखा.

उदास लालू ने मिश्र से कहा : अच्छा, आप जाइए
चारा घोटाले में न्यायालय का फैसला सुनने के बाद डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र का चेहरा खिल उठा. न्यायालय की कार्रवाई शुरू करने से पहले न्यायाधीश द्वारा कोर्ट को ऑर्डर में लाने का आदेश दिया गया. इसके बाद हाजत इंचार्ज राम शंकर कुमार ने रूम खाली कराया. वह हाथ जोड़ कर सबसे कोर्ट रूम खाली करने का अनुरोध कर रहे थे. इसके बाद न्यायिक कार्रवाई शुरू हुई. न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में जगन्नाथ मिश्र सहित छह को बरी कर दिया. जिन्हें बरी किया, उन्हें जाने को कहा गया. बाकी लोगों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेने का निर्देश दिया.

डॉक्टर मिश्र कोर्ट रूम में लालू के पीछे बैठे थे. फैसला सुनने के बाद डॉक्टर मिश्र का चेहरा खिल उठा. सामने बैठे लालू ने उदास होकर डॉक्टर मिश्र की पीठ थपथपा कर कहा : अच्छा, आप जाइये. इधर, कोर्ट द्वारा बरी किये जाने का फैसला सुनते ही ध्रुव भगत, विद्यासागर निषाद और एसी चौधरी का मुरझाया चेहरा भी खिल उठा.

ये भी पढ़ें…चारा घोटाला फैसला : लालू के गांव व ससुराल में पसरा सन्नाटा, जगन्नाथ मिश्र के परिवार में छायी खुशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें