28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : तेजस्वी-तेजप्रताप ने पिता लालू के खिलाफ फैसले को लेकर ट्विटर पर खोला मोर्चा, लिखा…

पटना : चारा घोटाले में पिता लालू यादव को दोषी करार दिये जाने पर बेटे तेजस्‍वी यादव,तेजप्रतापयादव और बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक ओर जहां अपने ट्वीट मेंलिखा है कि बिना कुर्बानियों के अन्याय के खिलाफ जंग नहीं जीती जाती. वहीं मीसा भारती ने ट्वीट कर […]

पटना : चारा घोटाले में पिता लालू यादव को दोषी करार दिये जाने पर बेटे तेजस्‍वी यादव,तेजप्रतापयादव और बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक ओर जहां अपने ट्वीट मेंलिखा है कि बिना कुर्बानियों के अन्याय के खिलाफ जंग नहीं जीती जाती.

वहीं मीसा भारती ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में 90 से पहले यह निर्धारित होता था कि किस जाति के लोग पहले भोज खायेंगे, कौन उनका पत्तल उठाएंगे, कौन अंत में खायेंगे और कौन आसपास फटकेंगे भी नहीं! इसी सामाजिक व्यवस्था को तोड़ने की टीस व मनुवादी गुबार की एक किस्त कल निकली थी.

चारा घोटाला मामले में लालू यादवको दोषी करारदिये जाने को लेकर उनके बड़े पुत्र एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आयेगा. हर गुनाह, हर सितम का अंजाम बन कर आएगा. होश में आओ 56 इंच के सीना वाले साहिब, पहले एक लालू था. अब पूरा प्रदेश लालू बन कर आयेगा.

अपने एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है, नरेंद्र मोदी सरकार लालू यादव के नाम से थरथर कांप रही है. पिछले चुनाव में लालू यादव के नये अवतार ने भाजपाईयों को भयभीत कर दिया है. बस और कुछ नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें