12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CCTV की नजर में जल्द ही कैद होगी राजधानी

पटना : राजधानी पटना जल्द ही सीसीटीवी की नजर में कैद हो जायेगी. शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, ज्यादा आपराधिक घटनाएं होनेवाली जगहों के साथ-साथ शहर के सभी रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इसकी […]

पटना : राजधानी पटना जल्द ही सीसीटीवी की नजर में कैद हो जायेगी. शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, ज्यादा आपराधिक घटनाएं होनेवाली जगहों के साथ-साथ शहर के सभी रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत पटना शहर से होने जा रही है. शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है.

गृह विभाग ने इस राशि को जारी करते हुए इससे संबंधित तमाम तकनीकी कार्य को कराने की जिम्मेवारी बेल्ट्रॉन को दी गयी है. बेल्ट्रॉन ही तमाम सीसीटीवी कैमरों की क्वालिटी और इससे संबंधित नेटवर्किंग का पूरा काम अपनी देखरेख में करायेगा. हाल में कैबिनेट ने राज्य के सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 110 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसके बाद से इसे लेकर प्रक्रिया गृह विभाग के स्तर पर शुरू कर दी गयी है.

पटना में एसएसपी और रेल एसपी संयुक्त रूप से उन सभी स्थानों का चयन करेंगे, जहां सीसीटीवी लगाने की जरूरत पड़ेगी. इसके तहत शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के अलावा सबसे ज्यादा क्राइम होने वाले इलाकों के साथ-साथ शहर के सभी रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाके में भी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी लगाने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्पॉट को चिह्नित करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. पटना शहर में इससे जुड़े पॉयलट प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद अन्य शहरों में इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें