सौतेली मां ने बेटे को जहर देकर मार डाला
पटना सिटी: सौतेली मां पर बेटे को जहर देकर मारने की प्राथमिकी पिता ने दर्ज करायी है. आरोपित महिला फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है. मूलत: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी वकील राय अगमकुआं थाना क्षेत्र के विकलांग स्कूल के पास खटाल चलाते हैं. जहां दूसरी पत्नी सरोज देवी के साथ रहते […]
पटना सिटी: सौतेली मां पर बेटे को जहर देकर मारने की प्राथमिकी पिता ने दर्ज करायी है. आरोपित महिला फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है. मूलत: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी वकील राय अगमकुआं थाना क्षेत्र के विकलांग स्कूल के पास खटाल चलाते हैं.
जहां दूसरी पत्नी सरोज देवी के साथ रहते हैं. अगमकुआं थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 23 मई को उनका बेटा सुमनजीत खटाल पर था, जबकि वह खुद पत्नी के मैके बेतिया गये थे. वापस लौटने पर छोटे बेटे को जक्कनपुर से यहां बुला लिया. बेटे व पत्नी के बीच आये दिन अनबन की स्थिति बनी रहती थी. खाना खाने को लेकर एक दिन पहले मां-बेटे में विवाद भी हुआ था. विवाद के दूसरे दिन सुमनजीत (18 वर्ष) का शव खटाल के बांस में गमछे से बंधा लटका था.
उसकी दूसरी पत्नी वहां से फरार हो चुकी थी. इसी बीच अगमकुआं पुलिस भी खटाल पर पहुंची. वकील राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि दूसरी पत्नी सरोज ने बेटे के खाने में जहर मिला कर मार डाला और शव को साथियों के सहयोग से बांस में टांग दिया था. थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.