बेर्रा बांध पर बराज के निर्माण से चार हजार हेक्टेयर भूमि में होगा पटवन

मसौढ़ी : तीन दशकों से मसौढ़ी के बेर्रा बांध पर बराज का निर्माण कराये जाने की मांग कर रहे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने बराज निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने व इसके निर्माण के लिए 43 करोड़ 25 लाख की राशि आवंटित करने के लिए जहां मुख्यमंत्री समेत जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:10 AM
मसौढ़ी : तीन दशकों से मसौढ़ी के बेर्रा बांध पर बराज का निर्माण कराये जाने की मांग कर रहे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने बराज निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने व इसके निर्माण के लिए 43 करोड़ 25 लाख की राशि आवंटित करने के लिए जहां मुख्यमंत्री समेत जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का आभार जताया है. वहीं, इस योजना की स्वीकृति प्रदान कराने के लिए खुले मंच से मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के लिए स्थानीय विधायक रेखा देवी को बधाई दी है.
गौरतलब है कि बीते पांच फरवरी को धनरूआ में लवाईच-रामपुर बराज का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय विधायक रेखा देवी ने उसी मंच से बेर्रा बांध पर बराज निर्माण को उपयोगी बताते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठायी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बिना देर किये बेर्रा बांध पर बराज निर्माण कराये जाने की घोषणा की थी. बता दें कि बीते दिनों पटना जिला के मसौढ़ी प्रखंड में दरधा नदी पर बेर्रा ग्राम के निकट बेर्रा बराज के निर्माण हेतु बिहार के जल संसाधन विभाग ने 43. 25 करोड़ की राशि की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की है.
इस संबंध में विधायक रेखा देवी ने कहा कि इस बांध के निर्माण से मसौढ़ी ब्लॉक के बेर्रा, नदौल, रेवां, तिनेरी, भैंसवां पंचायत , धनरूआ ब्लॉक के बरनी, सांडा, पथरहट, नदवां, बारीबिगहा और जहानाबाद जिला के काको ब्लॉक के बरावां व सेवनन पंचायत की लगभग चार हजार हेक्टेयर भूमि के सिंचिंत होगी. उन्होंने कहा कि बराज के निर्माण की स्वीकृति से किसानों में खुशी की लहर है. इससे इस इलाके के किसानों की आमदनी दुगुनी हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version