अवैध राइफल के साथ कारोबारी धराया
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने सीमेंट कारोबारी को अवैध राइफल के साथ उस वक्त धर दबोचा जब वह रात में हथियार लेकर कार में घूम रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए राइफल और उसकी कार को जब्त कर लिया है. शनिवार की आधी रात सिपारा […]
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने सीमेंट कारोबारी को अवैध राइफल के साथ उस वक्त धर दबोचा जब वह रात में हथियार लेकर कार में घूम रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए राइफल और उसकी कार को जब्त कर लिया है.
शनिवार की आधी रात सिपारा रेलवे गुमटी के पास सीमेंट कारोबारी की कार को रोक कर जब पुलिस ने तलाशी ली, तब कार की सीट के नीचे छिपा कर रखी गयी राइफल बरामद की गयी. बरामद राइफल में पांच गोलियां लोडेड थीं.
पकड़े गये सीमेंट कारोबारी के बताये पते की जांच शास्त्रीनगर थाने की पुलिस टीम कर रही है. पूछताछ में उसने बताया कि देर रात को वह पुनपुन से लौट रहा था, लेकिन किस काम से गया था और हथियार पास में क्यों रखा था, इसका वह जवाब नहीं दे पा रहा था.
बेऊर के एसएचओ अलोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये सीमेंट कारोबारी का नाम धीरज कुमार है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को सीमेंट कारोबारी ने बताया. वह पुनाईचक इलाके में पोस्टआॅफिस के पास का रहने वाला है. रविवार की शाम तक वह लाइसेंस नहीं दिखा सका.