सभी वार्डों में पाइपलाइन से पहुंचेगी ऑक्सीजन

वीआईपी मरीजों के लिए पांच बेडों का अलग से इमरजेंसी वार्ड पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आ रहे वीआईपी मरीजों की सुविधा में और बढ़ोतरी होगी. अब यहां वीआईपी मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी वार्ड की सुविधा मिलेगी. हालांकि, वार्ड काफी छोटा बनाया जायेगा. इसमें पांच बेड वीआईपी मरीजों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:23 AM
वीआईपी मरीजों के लिए पांच बेडों का अलग से इमरजेंसी वार्ड
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आ रहे वीआईपी मरीजों की सुविधा में और बढ़ोतरी होगी. अब यहां वीआईपी मरीजों के लिए अलग से इमरजेंसी वार्ड की सुविधा मिलेगी. हालांकि, वार्ड काफी छोटा बनाया जायेगा. इसमें पांच बेड वीआईपी मरीजों के लिये रहेंगे. अलग से इमरजेंसी वार्ड को लेकर बनाये गये नक्शे पर संस्थान प्रशासन की मुहर लग गयी है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान इमरजेंसी वार्ड के पीछे खाली जमीन का चुनाव किया गया है.
इस जमीन पर पांच बेडों का अलग से इमरजेंसी वार्ड बनाया जायेगा. इसमें इमरजेंसी से संबंधित सभी तरह की सुविधा होगी. अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो मार्च महीने से यह सुविधा बहाल कर दी जायेगी. आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि अस्पताल की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधा और बेहतर इलाज दिये जाने का नतीजा है कि यहां प्रदेश के बड़े-से-बड़े वीआईपी मरीज आते हैं. सांसद, राज्यपाल व विधायक से लेकर कई बड़े वीआईपी लोगों का बेहतर इलाज किया जाता है.
आईजीआईएमएस के प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा होगी. अब तक केवल ऑपरेशन थिएटर व इमरजेंसी में ही ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था थी. एक बैठक में इस सुविधा पर भी काम शुरू करने का आदेश जारी हो गया है. कुछ दिन पहले हुई बैठक में वार्ड व जांच केंद्र और डायलिसिस यूनिट में भी ऑक्सीजन पाइनलाइन लगाने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान समय में मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है.
डाॅ मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में दस वार्ड हैं. प्रत्येक में ऑक्सीजन पाइपलाइन होगी, ताकि मरीजों को उपचार में सुविधा होगी. इसके अलावा न्यूरोलॉजी, ईएनटी के ओटी, सामान्य सर्जरी, फिजियोथेरेपी सेंटर, ब्रांकोस्कोपी सेंटर, इंडोस्कोपी सेंटर व डायलेसिस यूनिट में भी ऑक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version