सहकारिता से श्रमिकों के आर्थिक जीवन में बेहतरी संभव

विधान पार्षद एमएम झा ने कहा, समिति अन्य समितियों के लिए एक उदाहरण पटना : बिहार को-ऑपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसाइटी लिमिटेड पटना की आमसभा का आयोजन रविवार को अवर अभियंता भवन में हुई, जिसका उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री व विधान पार्षद मदन मोहन झा ने कहा कि यह समिति अन्य समितियों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:23 AM
विधान पार्षद एमएम झा ने कहा, समिति अन्य समितियों के लिए एक उदाहरण
पटना : बिहार को-ऑपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसाइटी लिमिटेड पटना की आमसभा का आयोजन रविवार को अवर अभियंता भवन में हुई, जिसका उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री व विधान पार्षद मदन मोहन झा ने कहा कि यह समिति अन्य समितियों के लिए एक उदाहरण है. इनके रास्ते पर चल कर इस प्रकार की समितियां समाज व श्रमिक वर्ग के हितों में कार्य कर सकती हैं.
इंटर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि समिति ने कर्मचारियों व अधिकारियों व अन्य कामगारों की आर्थिक व सामाजिक जीवन में बेहतरी के लिए प्रयास किया है. सरकार को बिहार में सहकारिता आंदोलन मजबूत करने की दिशा में और भी सक्रियता के साथ काम करने की आवश्यकता है. साथ ही इस क्षेत्र में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप पर भी प्रतिबंध होना चाहिए. मौके पर मनोज कुमार, पीडी सिंह, कमला प्रसाद सिंह, एके अखौरी, प्रभाकर मिश्रा, देवनंदन राम मौजूद थे.
उपभोक्ता विकास मंच व समाज उपभोक्ता कल्याण समिति की ओर से 26वां राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए राजेंद्र शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुए 26 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी उपभोक्ता छले जा रहे हैं.
उपभोक्ता विकास मंच के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने कहा कि हमें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियमों के सभी प्रावधानों से लोगों को शिक्षित करना होगा, जागरूक बनाना होगा. उसके बाद उपभोक्ता अपने अधिकार को समझ पायेंगे. इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version