नयी दिल्ली : जाने माने शिक्षाविद, समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रोफेसर विनय कंठ का आज दोपहर एसआरआई अस्पताल में निधन हो गया. प्रोफेसर कंठ 66 साल के थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. विनय कंठ पटना विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे. जाने माने शिक्षाविद के अलावा वह प्रसिद्ध समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे.
शिक्षा जगत में सक्रिय होने से पहले वह भारतीय रेल यातायात सेवा में थे और कुछ वर्षों की सेवा के बाद उन्होंने इस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. वह भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी चयनित हुए थे, लेकिन वह इस सेवा में जुड़े नहीं. वह पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) में भी सक्रिय थे.
कंठ के भाई और गोवा तथा अरुणाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आमोद कंठ ने कहा कि उनके निधन से परिवार के अलावा शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. कंठ का अंतिम संस्कार आज शाम लोदी रोड शवदाह गृह में किया जायेगा.