कहीं पावर ट्रांसफॉर्मर जला तो कहीं फीडर ही ब्रेकडाउन

पटना: तापमान में उतार-चढ़ाव होने के बाद भी गरमी की तपिश में कोई कमी नहीं है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इस गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. इसका मुख्य कारण भीषण गरमी के कारण बिजली की मांग का बढ़ना है. बिजली की बढ़ी मांग को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 8:06 AM

पटना: तापमान में उतार-चढ़ाव होने के बाद भी गरमी की तपिश में कोई कमी नहीं है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इस गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. इसका मुख्य कारण भीषण गरमी के कारण बिजली की मांग का बढ़ना है. बिजली की बढ़ी मांग को पूरा करने में पावर सब स्टेशन व फीडर हांफ रहे हैं.

वहीं ब्रेकडाउन की समस्या बढ़ गयी है. रविवार की रात आठ बजे बिस्कोमान फीडर का पावर ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे मदनपुर, महेंद्रू, बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल, चौधरी टोला, भोला चक, बालूघाट, गुलबी घाट आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इन इलाकों में सोमवार की सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हुई.

लेकिन, सुलतानगंज के जूनियर इंजीनियर (जेइ) पंकज प्रसून को पता ही नहीं था कि किस फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी. स्थानीय निवासी गोलू कुमार जेइ को रात नौ बजे से 12 बजे तक फोन करते रहे, लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. इधर सोमवार की सुबह आठ बजे आरएमएस पावर सब स्टेशन का ब्रेकडाउन हो गया. इससे आरएमएस कॉलोनी, सुभाष नगर, राजीव नगर, भूत नाथ रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. ब्रेकडाउन दोपहर 12 बजे ठीक हुआ, तब जाकर बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिस्कोमान फीडर से आपूर्ति ठप होने से करीब दस हजार लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version