बिहार : लालू को उम्र के इस पड़ाव में भी जाना पड़ रहा जेल : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि व्यक्ति उस समय मजबूत होता है, जब उसने ताउम्र पुण्य किया हो. ईमानदारी से जीवन जिया हो, चोरी-बेईमानी नहीं की हो लेकिन लालू प्रसाद की पूरी उम्र तो सिर्फ घोटाला, बेईमानी, जोड़-तोड़ और सद्भाव बिगाड़ने में बिता है. अब उसका खामियाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:04 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि व्यक्ति उस समय मजबूत होता है, जब उसने ताउम्र पुण्य किया हो. ईमानदारी से जीवन जिया हो, चोरी-बेईमानी नहीं की हो लेकिन लालू प्रसाद की पूरी उम्र तो सिर्फ घोटाला, बेईमानी, जोड़-तोड़ और सद्भाव बिगाड़ने में बिता है. अब उसका खामियाजा ये है कि उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें जेल जाना पड़ रहा है.
जिस जुर्म में ये सजा मिली है वो गरीबों के हक का पैसा था जिसे लूटा गया. अब जब सजा मिली है तो कहते हैं और मजबूत होंगे, लेकिन अब न तो उनका कोई हमसफर रहेगा और न ही उनका कुनबा. सब कुछ बिखर जायेगा. उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब लालू प्रसाद जेल जाते थे तो वहीं से अपनी पार्टी और सरकार चलाते थे. पूरे दिन जेल में लालू प्रसाद दरबार लगा के रखा करते थे. मिलने वाले जब चाहे लालू प्रसाद से मिल लेते थे.
नियम कानून को ताक पर रख दिया गया था. लेकिन अब कानून के राज में ये संभव नहीं हो रहा है. अब तो हप्ते में मात्र तीन ही व्यक्ति मिलेंगे और वो भी जिन लोगों को जेल प्रशासन परमिशन देगा, उन्हीं को मिलाया जायेगा. अब वो वक्त गुजर गया जब रांची के जेल से बिहार की सरकार चलती थी. लालू प्रसाद को ये एहसास हो गया कि अब उनको जेल में कोई सुविधा नहीं मिलने वाली है.

Next Article

Exit mobile version