लालू परिवार की बढ़ सकती है मुसीबत, मीसा और शैलेश पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बाद उनके परिवार की भी मुसीबत बढ़ सकती है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लालू प्रसाद की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को नोटबंदी के दौरान अपनी फर्जी कंपनी ‘मीशैल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड’ में करोड़ों रुपये ब्लैक मनी को व्हाइट करने का दोषी पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:09 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बाद उनके परिवार की भी मुसीबत बढ़ सकती है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लालू प्रसाद की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को नोटबंदी के दौरान अपनी फर्जी कंपनी ‘मीशैल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड’ में करोड़ों रुपये ब्लैक मनी को व्हाइट करने का दोषी पाया है.
इस मामले में ईडी ने चार्जशीट भी दायर कर दी है. अब इन दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. पहले पति शैलेश कुमार की गिरफ्तारी होनी तय मानी जा रही है.
बाद में इस मामले में मीसा भारती की भी गिरफ्तारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शैलेश कुमार मीशैल कंपनी के निदेशक प्रमुख हैं तो मीसा भारती इस कंपनी के निदेशक मंडल में एक प्रमुख सदस्य के रूप में हैं.
इस तरह इस कंपनी को इस दंपती की तरफ से चलाने का कागजी प्रमाण है. ऐसी स्थिति में इस कंपनी में हुए तमाम फर्जीवाड़े की सीधे तौर पर जिम्मेदारी इन दोनों की बनती है. ईडी की पूरी जांच में इन दोनों के खिलाफ सबूत मिले हैं. जिसके बाद ही चार्जशीट दायर की गयी है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, इस चार्जशीट में इन दोनों को कंपनी में ब्लैक से व्हाइट करने के पूरे खेल में दोषी ठहराया गया है. इस आधार पर इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो सकता है.
इसी मामले में पहले कार्रवाई करते हुए ईडी ने शैलेश कुमार और मीसा भारती की नयी दिल्ली, गुड़गांव और महरौली स्थिति फार्म हाउस समेत चार-पांच बड़ी संपत्तियों को पहले ही जब्त कर चुकी है. इसमें इनके फार्म हाउस समेत नयी दिल्ली में मौजूद तीन संपत्तियों को पूरी तरह से जब्त करने का आदेश भी ईडी के अपीलीय प्राधिकार की तरफ से जारी हो चुकी है. इन सख्त कार्रवाई के मद्देनजर यह स्पष्ट होता जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
ऐसे भी इस मामले में शैलेश कुमार और मीसा भारती के साथ दोषी पाये गये अन्य तमाम लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें नयी दिल्ली के जाने-माने व्यापारी बंधु और होटल रैडीसन ब्ल्यू के मालिक वीरेंद्र जैन और सुरेंद्र जैन भी शामिल हैं. इसके अलावा कागज में पूरे फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाले सीए राजेश अग्रवाल, हवाला माफिया नागपाल समेत करीब एक दर्जन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. सिर्फ शैलेश कुमार और मीसा भारती ही बचे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version