15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आज से स्कूली बच्चों को बंटेगी पोशाक-साइकिल राशि, बिना आधार लिंक वाले खाते में भी जायेगी राशि

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों से प्लस टू तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं की राशि मंगलवार से मिलनी शुरू हो जायेगी. बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, सेनेटरी नैपकिन से लेकर प्रोत्साहन योजना की राशि दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और छात्रवृत्ति छोड़ सभी योजनाओं की राशि […]

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों से प्लस टू तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं की राशि मंगलवार से मिलनी शुरू हो जायेगी. बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, सेनेटरी नैपकिन से लेकर प्रोत्साहन योजना की राशि दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और छात्रवृत्ति छोड़ सभी योजनाओं की राशि जिलों में भेज दी गयी है.
सभी योजनाओं की राशि बच्चों को नकद नहीं बल्कि सीधे उनके बैंक खातों में दीजायेगी. जिन बच्चों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं हुआ होगा, उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. वहीं, जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल सका है, उनके अभिभावक के खाते में इन योजनाओं की राशि दी जायेगी. विभिन्न योजनाओं की राशि बांटने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में एक-एक नोडल पदाधिकारी भी नियुक्ति किया है, जो 15 जनवरी तक राशि बांटने की प्रक्रिया पूरी होने तक इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. जिन बच्चों की उपस्थिति अप्रैल से सितंबर महीने तक 75 फीसदी है, उन्हें ही इन योजनाओं की राशि दी जायेगी.
27 को होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग
बच्चों के लिए चलने वाली पोशाक, छात्रवृत्ति, साईकिल, सेनेटरी नैपकिन और प्रोत्साहन योजना की राशि बांटने की पूरी तैयारी को लेकर बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी. 27 दिसंबर को सभी जिले के एनआईसी सभाकक्ष में होने वाली इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीइओ, डीपीओ समेत जिलों में तैनात नोडल पदाधिकारी और बैकों के प्रबंधन भी मौजूद रहेंगे.
मध्यमा परीक्षा पर नहीं हो सका निर्णय
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से इस वर्ष मध्यमा परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका. वर्ष 2017 परीक्षा के बगैर ही अब समाप्त होने को है. परीक्षा जनवरी-फरवरी माह में ही होनी थी, लेकिन करीब 60 हजार छात्रों यह साल निकल गया. परीक्षा को लेकर बोर्ड में कई बार बैठक हुई. लेकिन किसी न किसी कारण को लेकर परीक्षा के एजेंडे पर मुहर नहीं लग सकी. जबकि इससे पूर्व की बैठकों में परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं पर भी चर्चा हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें