बिहार : …जब हार्दिक ने थामी लालटेन तो तेजस्वी ने कहा मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना

पटना : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लालटेन थामने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरे के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. गुजरात में बिजली की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए हार्दिक पटेल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 7:03 AM
पटना : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लालटेन थामने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरे के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. गुजरात में बिजली की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए हार्दिक पटेल ने हाथ में लालटेन पकड़ी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उन्होंने हाथ में जलती लालटेन ले रखी है. इस तस्वीर को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज मैं अपने गांव आया हूं, लेकिन गांव में बिजली चली गयी तो मैंने लालटेन जलाई व अंधेरा दूर किया. बहुत काम आती है लालटेन, आज पता चला.
इस पर तेजस्वी ने तुरंत इस लालटेन को परोक्ष रूप से अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिह्न से जोड़ते हुए हार्दिक को नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहने की सलाह दे दी. तेजस्वी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, हार्दिक भाई नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. डटकर लड़ना व लड़कर जीतना है. नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है.

Next Article

Exit mobile version