गंगा ग्राम परियोजना में गांवों का हुआ चयन
पटना : देश में गंगा किनारे के गांवों की स्वच्छता बरकरार रखने के उद्देश्य से भारत सरकार ने गंगा ग्राम परियोजना लागू कर रही है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के 24 गांवों का चयन किया गया है, जिसमें बिहार के बक्सर का चौसा, पटना का पूर्वी पंडारक, समस्तीपुर का हेतनपुर और धरनीपट्टी शामिल […]
पटना : देश में गंगा किनारे के गांवों की स्वच्छता बरकरार रखने के उद्देश्य से भारत सरकार ने गंगा ग्राम परियोजना लागू कर रही है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के 24 गांवों का चयन किया गया है, जिसमें बिहार के बक्सर का चौसा, पटना का पूर्वी पंडारक, समस्तीपुर का हेतनपुर और धरनीपट्टी शामिल हैं.
देश के पांच राज्यों के गंगा किनारे के 4470 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है. इसमें बिहार के 12 जिले के 61 प्रखंडों के 307 ग्राम पंचायतों में से 472 गांव भी शामिल हैं. यह जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने दी. वे 23 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित स्वच्छता विषय पर आयोजित बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में उन्होंने एसबीएमजी में शत-प्रतिशत केंद्रांश की मांग की.