फसल मुआवजे की मांग को ले किसानों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आरा जिला के जगदीशपुर तक बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन मसौढ़ी : केंद्रीय योजना के तहत गेल इंडिया कंपनी की ओर से पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आरा जिला के जगदीशपुर प्रखंड तक बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन कार्य को धनरूआ के तेल्हाड़ी गांव के किसानों ने फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:13 AM
पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आरा जिला के जगदीशपुर तक बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन
मसौढ़ी : केंद्रीय योजना के तहत गेल इंडिया कंपनी की ओर से पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आरा जिला के जगदीशपुर प्रखंड तक बिछायी जा रही गैस पाइप लाइन कार्य को धनरूआ के तेल्हाड़ी गांव के किसानों ने फसल मुआवजे की मांग को लेकर रोक दिया.
किसानों ने इस दौरान पाईप लाइन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तेल्हाड़ी गांव में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. गांव के किसान सुरेश शर्मा, कामेश्वर शर्मा, लक्ष्मी नारायण सिंह, विजय पंडित, जयहिंद पासवान, सुरेश सिंह आदि का कहना था कि उक्त कंपनी के द्वारा हम किसानों को मौसमी फसल का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
जबकि पाइप लाइन बिछाने के पूर्व कंपनी ने किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था. इस संबंध में कार्य करा रही चाईना पाइप लाईन कंपनी के साईट इंचार्ज मनोज कुमार का कहना था कि कंपनी द्वारा किसानों को तीन फसल का मुआवजा पूर्व में दिया जा चुका है. इसके बाबजूद वे लोग मौसमी फसल के नाम पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
कंपनी द्वारा अब उन्हें मुआवजा देना संभव नहीं है. इधर किसानों ने इसको लेकर धनरूआ थानाध्यक्ष के समक्ष भी अपनी समस्या रख इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
धनरूआ थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ हो गया है . किसानों को समझा बुझाकर फ़िलहाल शांत करा दिया गया है . गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गैस पाईप लाइन बिछाने का कार्य हल्दिया से जगदीशपुर तक की जा रही है. इन दिनों धनरूआ के तेल्हाडी गांव के पास कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version