सीसीटीवी कैमरे से दलालों पर नजर
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दलालों पर नकेल कसने को लेकर अस्पताल प्रशासन नया कदम अख्तियार करने जा रहा है. अस्पताल के जांच सेंटरों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का काम शुरू होने जा रहा है. आईजीआईएमएस प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों पर गौर करते हुए अधिकारियों ने इस योजना को मंजूरी […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दलालों पर नकेल कसने को लेकर अस्पताल प्रशासन नया कदम अख्तियार करने जा रहा है. अस्पताल के जांच सेंटरों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का काम शुरू होने जा रहा है. आईजीआईएमएस प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों पर गौर करते हुए अधिकारियों ने इस योजना को मंजूरी दी है. योजना के मुताबिक पहले चरण में उन जांच केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जहां दलाल अधिक मिलते हैं.
आईजीआईएमएस में पिछले एक साल से दलालों का कब्जा अधिक हो गया है. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो जब से एमआरआई जांच की सुविधा बहाल की गयी है तब से दलालों का कब्जा अधिक हो गया है. कई तरीके से अनजान मरीज दलालों की चुंगल में फंस जाते हैं.