जनवरी से पीएमसीएच में होगी नेत्र बैंक की सुविधा, 100 बेड भी बढ़ाये जायेंगे

पीएमसीएच की इमरजेंसी में दो नयी सुविधाएं, तैयारी अंतिम चरण में पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जनवरी से दो नयी सुविधाएं बहाल होने जा रही है. इसमें पहला नेत्र बैंक और दूसरा सेंट्रल इमरजेंसी में 100 बेडों की बढ़ोतरी है. दोनों नयी सुविधाएं शुरू करने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारी तेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:19 AM
पीएमसीएच की इमरजेंसी में दो नयी सुविधाएं, तैयारी अंतिम चरण में
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जनवरी से दो नयी सुविधाएं बहाल होने जा रही है. इसमें पहला नेत्र बैंक और दूसरा सेंट्रल इमरजेंसी में 100 बेडों की बढ़ोतरी है. दोनों नयी सुविधाएं शुरू करने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. पीएमसीएच प्रशासन की मानें, तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुविधाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जायेंगी. वर्तमान समय में आई बैंक की सुविधा सिर्फ आईजीआईएमएस के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में ही है.
अब इमरजेंसी में हो जायेंगे 200 बेड : पीएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी में 100 बेडों की सुविधा मिलने के बाद कुल 200 बेडों की संख्या हो जायेगी. वर्तमान में सेंट्रल इमरजेंसी में सिर्फ 100 बेडों की सुविधा ही है. ऐसे में मरीजों को बेड का अभाव हो जाता है, नतीजन जमीन पर ही इलाज किया जाता है. कई बार बेहतर सुविधा नहीं मिलने के दौरान तो गंभीर मरीज दम भी तोड़ देते हैं. वहीं, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों ही सुविधाएं जनवरी से मरीजों को मिलने लगेंगी. वहीं, नेत्र बैंक होने से अब पीएमसीएच में भी कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा बहाल कर दी जायेगी.
आईजीआईएमएस में बढ़ेंगे 240 बेड, राशि के लिए भेजा पत्र
पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. यहां मरीजों के लिए 240 और अधिक बेड बढ़ाये जायेंगे. सोमवार को हुई बैठक में अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया. इसमें 180 सामान्य और 60 प्राइवेट बेड होंगे. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास की अध्यक्षता में इस बैठक में प्राइवेट वार्ड और कैंटीन के बगल में खाली जमीन में वार्ड ब्लॉक बनाये जाने की चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version