लालू को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता ने अपनाया बागी तेवर, कहा- बदले की भावना से की गयी राजद अध्यक्ष पर कार्रवाई

पटना : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो को दोषी करार दिये जाने के बाद से सूबे में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए लालू प्रसाद यादव का खुल कर समर्थन किया है. बागी तेवर अपनाते हुए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:10 PM

पटना : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो को दोषी करार दिये जाने के बाद से सूबे में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए लालू प्रसाद यादव का खुल कर समर्थन किया है. बागी तेवर अपनाते हुए एक बार फिर उन्होंने बयान दिया है कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच यह बात जा रही है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इशारे पर लालू प्रसाद को जेल हुई है. जबकि, राजद सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों के पास इतनी संपत्ति कहां से आयी, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ पर कुछ नहीं बोलूंगा.

वहीं दूसरी ओर, जदयू प्रवक्ता नीरज चौधरी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जदयू और भाजपा ने जेल नहीं भेजा है. उन्हें न्यायपालिका ने जेल भेजा है. कानून के हिसाब से कार्रवाई हो रही है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेन्स पर चल रही है. राजद अध्यक्ष और उनके परिजनों पर हो रही कार्रवाई कर रही कोई भी एजेंसी बिहार सरकार की नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि विधायिका में उन्हें कितना वेतन मिलता है कि उनके पास इतनी संपत्ति आ गयी. भूमिहीन, गरीब और मजदूरों की लड़ाई लड़ने की बात कहते हैं, भूमिहीन, गरीब और मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले के पास इतनी संपत्ति कहां से आ गयी? उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी, कानून सम्मत होगी.

Next Article

Exit mobile version