पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मीठापुर फ्लाई ओवर एवं चिरैयाटांड़ फ्लाई ओवर के बीच नवनिर्मित स्टेशन रोड फ्लाई ओवर का उद्घाटन फीता काट कर किया. शिलापट्ट अनावरण कर जनता को यह फ्लाई ओवर समर्पित किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण होने से पटना जंक्शन के आसपास लगनेवाले जाम से छुटकारा मिलेगा. साथ ही कहा कि स्टेशन के उत्तर इस फ्लाई ओवर का निर्माण हो गया है. अब स्टेशन के दक्षिण तरफ भी निर्माण का निर्णय किया गया है और वह तेजी से पूरा होगा. पटना मेट्रो के लिए भी हम लोग प्रयासरत हैं. पॉलिसी में बदलाव हुआ है. इसलिए केंद्र सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजा जायेगा. बिहटा में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के लिए राज्य सरकार ने अपनी तरफ से जमीन मुहैया करायी है. पटना से बिहटा एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी सुगम बनाये रखने के लिए लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण पर भी विचार चल रहा है.
पटना में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आबादी बढ़ रही है. इनकी सुविधा के लिए ध्यान दिया जा रहा है. हमलोग संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. अब तो बिहार में जिस तरह निर्माण होना है, मैं आह्वान करता हूं कि यहां के ही लोग बेहतर क्षमता वाली एजेंसी बनाएं और निर्माण कार्य करें, जिससे यहां रोजगार मिलेगा और यहां का पैसा यहीं के लोगों के बीच में रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी में 350वां प्रकाश पर्व मनाया गया और अभी 23 से 25 दिसंबर तक शुकराना समारोह का आयोजन किया गया था. 351वां प्रकाश पर्व मनाया गया. जिस तरह बिहार के लोगों ने श्रद्धालुओं को सेवा अर्पित की है, चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है. समस्त बिहारवासियों को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रतीक चिह्न भेंट किया.
समारोह को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, विधायक अरुण सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक डॉ उषा विद्यार्थी, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम उमेश कुमार, अभियंता प्रमुख पथ निर्माण लक्ष्मीनारायण दास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे.