छह माह में एक दिन भी न समय पर पहुंची, न समय पर खुली मगध एक्सप्रेस

पटना : रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के साथ-साथ कॉशन हटाया गया. कॉशन हटाने के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी गयी, ताकि निर्धारित समय से ट्रेनों का परिचालन हो सके. लेकिन, रेलमंडल क्षेत्र में एक्सप्रेस ट्रेनें हों या फिर पैसेंजर उनका निर्धारित समय से परिचालन नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि दिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 2:16 AM

पटना : रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के साथ-साथ कॉशन हटाया गया. कॉशन हटाने के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी गयी, ताकि निर्धारित समय से ट्रेनों का परिचालन हो सके. लेकिन, रेलमंडल क्षेत्र में एक्सप्रेस ट्रेनें हों या फिर पैसेंजर उनका निर्धारित समय से परिचालन नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि दिल्ली से पटना होते हुए इस्लामपुर जानेवाली मगध एक्सप्रेस छह माह में एक दिन भी निर्धारित समय पर पटना जंक्शन नहीं पहुंची है.

वहीं, मगध एक्सप्रेस दिल्ली के लिए भी इस्लामपुर स्टेशन हो या पटना जंक्शन, एक दिन भी निर्धारित समय से रवाना नहीं हुई. सबसे अधिक निर्धारित समय से बेंगलुरु से दानापुर आनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस निर्धारित समय से स्टेशन पहुंची है.

जंक्शन पहुंचनेवाली ट्रेनों की स्थिति (पिछले छह माह का ब्योरा)
n ट्रेन संख्या 12402 दिल्ली-पटना इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस : 97.22 प्रतिशत बार एक घंटे के ऊपर की देरी से पहुंची, 97.22 प्रतिशत बार निर्धारित स्टेशन से समय पर खुली, 2.22 प्रतिशत बार एक घंटे से कम की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12394 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 86.11 प्रतिशत बार निर्धारित समय से खुली, 37.22 प्रतिशत बार निर्धारित समय से पहुुंची, 41.11 प्रतिशत एक घंटे से कम की देरी से पहुंची, 20 प्रतिशत बार एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12310 दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस: 95 प्रतिशत निर्धारित समय से खुली, 65 प्रतिशत निर्धारित समय से पहुंची, 23.33 प्रतिशत एक घंटे से कम की देरी से पहुंची, 11.67 प्रतिशत एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12392 दिल्ली-पटना-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस : 77.22 प्रतिशत निर्धारित समय से खुली, 12.78 प्रतिशत निर्धारित समय से पहुंची, 65.56 प्रतिशत एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची, 18.89 प्रतिशत एक घंटे से कम की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12368 दिल्ली-पटना-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस : 62.22 प्रतिशत निर्धारित समय से खुली , 7.78 प्रतिशत निर्धारित समय से पहुंची, 89.44 प्रतिशत एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची, 2.78 प्रतिशत एक घंटे से कम की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12295 बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस : 96.11 प्रतिशत निर्धारित समय से खुली , 77.22 प्रतिशत निर्धारित समय से पहुंची, 15.58 प्रतिशत एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची, 7.22 प्रतिशत एक घंटे से कम की देरी से पहुंची
n ट्रेन संख्या 12141 मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : 73.33 प्रतिशत निर्धारित समय से खुली, 57.78 प्रतिशत निर्धारित समय से पहुंची, 37.78 प्रतिशत एक घंटे से ऊपर की देरी से पहुंची.
रास्ते में ट्रेनें हो
रहीं घंटों विलंब
रेलमंडल क्षेत्र में आनेवाली या गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मुंबई-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें हैं. ये ट्रेनें स्टार्टिंग स्टेशन से निर्धारित समय से रवाना होती हैं, लेकिन कंट्रोल रूम की अनदेखी की वजह से रास्ते में ट्रेनें घंटों विलंब हो जाती हैं.
विक्रमशिला 16 घंटे देरी से पहुंची
घना कुहासा छाने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग लग गयी है. विलंब परिचालन की वजह से मंगलवार को कई ट्रेनों को रि-शेड्यूल कर जंक्शन से रवाना किया गया. ट्रेनों की लेटलतीफी में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को जंक्शन पहुंचनेवाली विक्रमशिला 16 घंटे, तो मगध एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से आयी. इसे शाम छह बजे के बदले रात्रि के एक बजे दिल्ली रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version