13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सर्द हवाओं ने सबको कंपकंपाया

पटना : इस साल ठंड के मौसम में पहली बार मंगलवार की सुबह में पश्चिमी विक्षोभ का असर पटना में दिखा. सुबह में पछुआ हवा 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के कारण कनकनी बढ़ गयी. कोहरा हवा में उड़ कर ऊपर शिफ्ट हो गया और वह बादल में बदल गया. […]

पटना : इस साल ठंड के मौसम में पहली बार मंगलवार की सुबह में पश्चिमी विक्षोभ का असर पटना में दिखा. सुबह में पछुआ हवा 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के कारण कनकनी बढ़ गयी. कोहरा हवा में उड़ कर ऊपर शिफ्ट हो गया और वह बादल में बदल गया.
सूर्य की रोशनी देर से धरती तक पहुंची. तेज और ठंडी हवा ने सुबह से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे है. हालांकि न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री रहा जो सामान्य स्थिति में है.
अगर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे व अधिकतम 20 डिग्री से नीचे पहुंच जाता तो पटना मंगलवार को कोल्ड-डे की चपेट में आ जाता. मंगलवार को अचानक मौसम में आये बदलाव ने कनकनी बढ़ा दी. लोगों ने गर्म कपड़ों से खुद को पूरा ढक कर रखा. सड़कों पर जगह-जगह आग जलाकर लोग तापते दिखे.
सुबह कोहरा ठंडी हवा ने बढ़ायी कनकनी
मंगलवार की सुबह पहली बार लोगों को इस सीजन में ठंड महसूस हुई. अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच में महज 10 डिग्री का अंतर बच गया था. जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, तो अधिकतम तापमान में गिरावट हो गयी. धूप देर से निकली व महज चार घंटे तक रही. इससे तापमान में उछाल नहीं आया.
मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 20.4 डिग्री व न्यूनतम 10.3 डिग्री, गया 23.3 व 7.8 डिग्री, भागलपुर 22.2, 7.8 डिग्री एवं पूर्णिया 24.6 व 10.2 डिग्री तक गया है.
ओपीडी में 20 प्रतिशत मरीजों का हुआ इजाफा
राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस के मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है. पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के ओपीडी में 20 प्रतिशत मरीजों का इजाफा हुआ है. पीएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार प्रतिदिन की ओपीडी करीब 1800 के आसपास मरीज आते थे लेकिन पिछले तीन दिन से 2200 से भी अधिक मरीज आ रहे हैं. ठंड की चपेट में आने वाले दो हार्टअटैक के मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है.
– अलाव जलाने का दावा: जिला प्रशासन ने पटना सदर में पीएमसीएच, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, महावीर मंदिर के पास, आर ब्लॉक चौराहा, जेडीयू ऑफिस सहित सात जगहों पर अलाव जलाने का दावा किया है. डीएम ने सभी एसडीओ को इसके लिए निर्देश भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें