Advertisement
अब तक खरीदा गया 95 हजार मीटरिक टन धान
पटना : राज्य में धान खरीद ने गति पकड़ ली है. खासकर 19 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद होने से इसमें बढ़ोतरी हुई है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 95 हजार मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. जबकि पिछले वर्ष 12 हजार एमटी की खरीद हुई […]
पटना : राज्य में धान खरीद ने गति पकड़ ली है. खासकर 19 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद होने से इसमें बढ़ोतरी हुई है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 95 हजार मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. जबकि पिछले वर्ष 12 हजार एमटी की खरीद हुई थी.
किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सहकारिता विभाग अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़ने को प्रयत्नशील है. सहकारिता मंत्री ने बताया कि अब तक 11916 किसानों ने धान बेचा है. 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान हो रहा है. पिछले साल इस अवधि में मात्र 1752 किसानों से धान की खरीद हुई थी. इस साल कम से कम 30 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. जल्द ही नालंदा और आरा में भी धान की खरीद शुरू हो जायेगी.
इधर, मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सहयोग कार्यक्रम में किसानों से जुड़ी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित संवर्द्धन की दिशा में अग्रसर है, चाहे वह खाद की उपलब्धता हो या सिंचाई साधन की व्यवस्था. सहयोग कार्यक्रम मेंसहकारिता विभाग से संबंधित समस्याओं को मंत्री ने उसी समय विभागीय अधिकारियों को समाधान करने का आदेश दिया. सहयोग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,
प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement