गंगा घाट पर गुरु महाराज ने दिखाये थे चमत्कार
पटना सिटी. जत्थेदार ज्ञानी इबकाल सिंह बताते हैं कि दशमेश गुरु जब कुछ बडे हुए तो खेलने-कूदने लगे.वे धनुष-बाण व गुलेल से निशाना लगाते थे. बालक गोबिंद राय बचपन के चमत्कार कंगन घाट पर किये. गुरु जी बचपन में साथियों की दो टोलियां बनाकर लड़ाई करते व किले बनाते. विजय प्राप्त करने के गुर बताते. […]
पटना सिटी. जत्थेदार ज्ञानी इबकाल सिंह बताते हैं कि दशमेश गुरु जब कुछ बडे हुए तो खेलने-कूदने लगे.वे धनुष-बाण व गुलेल से निशाना लगाते थे. बालक गोबिंद राय बचपन के चमत्कार कंगन घाट पर किये. गुरु जी बचपन में साथियों की दो टोलियां बनाकर लड़ाई करते व किले बनाते. विजय प्राप्त करने के गुर बताते. विजयी टोली को पुरस्कृत भी इसी गंगा घाट किनारे करते थे. आज गुरु महाराज की कृपा से यह सब फिर कंगन घाट टेंट सिटी के पास साकार हुआ, जिसमें संत बाबा के अनुयायियों ने युद्ध कौशल का रोमांचक प्रदर्शन किया.