पांच मिनट बात की फिर प्रेमिका को मारी गोली

पेट और पीठ में लगी है गोली, पीएमसीएच में भर्ती, हमलावर को तलाश रही पुलिस पटना : गर्दनीबाग रोड नंबर छह में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे सनसनीखेज घटना हुई है.शुभम उर्फ सोनू ने अपनी प्रेमिका (17 वर्ष) को फोन करके गर्दनीबाग में नया सांईं मंदिर के पास बुलाया. वह मंदिर के पास पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:29 AM
पेट और पीठ में लगी है गोली, पीएमसीएच में भर्ती, हमलावर को तलाश रही पुलिस
पटना : गर्दनीबाग रोड नंबर छह में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे सनसनीखेज घटना हुई है.शुभम उर्फ सोनू ने अपनी प्रेमिका (17 वर्ष) को फोन करके गर्दनीबाग में नया सांईं मंदिर के पास बुलाया. वह मंदिर के पास पहुंची और दोनों बात करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच मिनट तक बात करने के बाद साेनू अचानक गुस्से में आ गया.
उसने कमर से पिस्टल निकाली और प्रेमिका को गोली मार दी. उसने तीन गोली चलायी, जिसमें एक गोली युवती के पेट में और एक गोली पीठ में लगी. जबकि तीसरी गोली बगल से निकल गयी. घटना के बाद युवती खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर गयी, वहीं सोनू फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को बताया और स्थानीय अस्पताल में युवती को भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया है. उसका इलाज जारी है. पुलिस ने माैके से एक खोखा बरामद किया है और एक मोबाइल फोन भी मिला है.मामले की छानबीन की जा रही है.
दरअसल सीतामढ़ी की रहने वाली युवती अपनी मां और भाई के साथ पटना के गर्दनीबाग इलाके में रोड नंबर छह साधनापुरी में भाड़े के मकान में रहती है. परिजनों के मुताबिक युवती का बेगूसराय के रहने वाले सोनू नाम के लड़के से प्रेम संबंध था. कई बार घरवालों ने मना किया लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते थे. इधर दोनों में अनबन चल रही थी.
घटना के बाद युवती को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे और युवती से पूछताछ की. युवती होश में है. उसने बताया है कि सोनू ने गोली मारी है. पुलिस का कहना है कि युवती की हालत में सुधार होने के बाद दोबारा बयान लिया जायेगा. वहीं आरोपित की तलाश हो रही है. बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version