शरद की संवाद और नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण होगा शुरू, पढ़ें
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समीक्षा यात्रा कर रहे हैं. समीक्षा यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब वे दूसरे चरण की यात्रा पर रवाना होनेवाले हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू के बागी नेता शरद यादव भी बिहार में अपनी संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. शरद यादव […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समीक्षा यात्रा कर रहे हैं. समीक्षा यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब वे दूसरे चरण की यात्रा पर रवाना होनेवाले हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू के बागी नेता शरद यादव भी बिहार में अपनी संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. शरद यादव ने भी सीधी संवाद यात्रा का कार्यक्रम 28-31 दिसंबर ही निर्धारित किया है. शरद पहले बंगाल के बागडोरा पहुंच कर वहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. पहले दिन की यात्रा में वह किशनगंज में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पूर्णिया में संवाद करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान यादव 29 दिसंबर को यादव काॅलेज अररिया, रानीगंज, भतगामा, त्रिवेणीगंज, 30 दिसंबर को मधेपुरा, मीरगंज, मुरलीगंज, कुमार खण्ड और 31 दिसंबर को सुपौल,मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में संवाद जनसभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन टूटने के बाद से शरद यादव नीतीश गुट से पूरी तरह अलग चल रहे हैं और बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने को उन्होंने जनादेश का अपमान माना है और लगातार बिहार के लोगों से मिल रहे हैं.
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री अपनी दूसरी चरण की समीक्षा यात्रा पर निकलेंगे. सीएम यह यात्रा 29 दिसंबर को लखीसराय से शुरु करेंगे. इस यात्रा में वह सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत किये गये विकास कार्यों का जायजा लेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हलसी प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जमुई, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और नालंदा की यात्रा पर रहेंगे. उसके बाद, 4 से 6 जनवरी को सीएम मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय का दौरा करेंगे. 10 से 13 जनवरी के बीच गोपालगंज, सीवान, छपरा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास की यात्रा पर सीएम रहेंगे. 16 से 18 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री नवादा, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद की यात्रा पर रहेंगे.
नीतीश कुमार इस दौरे में मुख्यमंत्री के नाम से चल रही योजनाओं, यथा सात निश्चय के अलावा शराबबंदी, बाल विवाह विरोध और दहेज उन्मूलन के चलाये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बिहार लोक शिकायत निवारण कानून का क्रियान्वयन, बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. नीतीश कुमार योजनाओं की समीक्षा के साथ चुनाव के दौरान की गयी अपनी घोषणाओं के कार्यों का भी जायजा लेंगे. जिलों में समीक्षा कार्यक्रमों का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा संबंधित जिला से जुड़ी तमाम योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी सहित तमाम विभागों के प्रधान सचिव भी उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित भी करेंगे और वह संबोधन एक आम सभा के रूप में होगा. कार्यक्रम के मुताबिक गांव में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के नजदीक ही आम सभा भी होनी है. आम सभा में जीविका समूह की महिलाएं, टोला सेवक, विकास मित्र तथा अन्य लोग भाग लेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों को दहेज विरोधी अभियान, बाल विवाह अधिनियम पर अपने विचार रखने होंगे.इसके अलावा विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इस दौरे में संबंधित जिला के निवासी मंत्रियों तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इससे पूर्व भी नीतीश कुमार ने समय-समय पर अपने विकास कार्यों की समीक्षा और लोगों की राय जानने के लिए यात्रा निकाला है.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने कहा, ‘कंस’ को लग रहा कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया, …काल तो अब जन्म लेगा