बिहार में 4 नये रेल प्रोजेक्ट को शुरू करने की कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं : रेल मंत्री

नयी दिल्ली / पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज बताया कि बिहार में पूर्ण और आंशिक रुप से आने वाली चार नई रेल परियोजनाओं को शुरु करने का प्रस्ताव किया गया है और यह सरकार के अनुमोदन के अधीन है. लोकसभा में सतीश चंद्र दूबे के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 3:47 PM

नयी दिल्ली / पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज बताया कि बिहार में पूर्ण और आंशिक रुप से आने वाली चार नई रेल परियोजनाओं को शुरु करने का प्रस्ताव किया गया है और यह सरकार के अनुमोदन के अधीन है. लोकसभा में सतीश चंद्र दूबे के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 4302 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चारों परियोजनाएं सरकार के अनुमोदन के अधीन हैं और इन्हें शुरू करना संबंधित परियोजनाओं की वित्तीय अर्थक्षमता और सरकार (नीति आयोग और आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल की समिति) की स्वीकृति पर निर्भर करता है.

उन्होंने बताया कि ये चार नयी परियोजनाएं हैं — मुजफ्फरपुर-सगौली (101 किलोमीटर) विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण, सगौली-वाल्मीकिनगर (110 किलोमीटर) विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण, विक्रमशिला-कटारिया (32 किलोमीटर) नई लाइन और वजीरगंज-जेठियां बरास्ता गहलूर (20 किलोमीटर) नयी लाइन शामिल है.

इन परियोजनाओं के अलावा रेलवे ने बिहार में 32 नई लाइन, पांच आमान परिवर्तन और 11 दोहरीकरण परियोजनाएं शुरु की हैं जिनकी लागत 51 हजार 412 करोड रपये है. इसके अलावा बिहार में 38 नई रेल परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण शुरू किये गये हैं जिनमें 30 नयी लाइन और आठ दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाते ही बढ़ी तेजस्वी-तेज प्रताप की मुश्किल, MLA द्वारा बेनामी संपत्ति गिफ्ट देने का मामला

Next Article

Exit mobile version