profilePicture

बिहार : एचडी देवगौड़ा ने लालू प्रसाद को घोटाले में फंसाया : डॉ जगन्नाथ मिश्र

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र ने चैनलों को दिये गये इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पशुपालन घोटाले में भाजपा ने लालू प्रसाद को नहीं फंसाया. उन्होंने बताया कि घोटाले में उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने लालू प्रसाद को फंसाया. जिस समय चारा घोटाला का मामला सामने आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 7:42 AM
an image
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र ने चैनलों को दिये गये इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पशुपालन घोटाले में भाजपा ने लालू प्रसाद को नहीं फंसाया. उन्होंने बताया कि घोटाले में उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने लालू प्रसाद को फंसाया.
जिस समय चारा घोटाला का मामला सामने आया था उस समय इंद्र कुमार गुजराल और एचडी देवगौड़ा की सरकार थी. देवगौड़ा लालू से नराज चल रहे थे. डाॅ मिश्र ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका नाम कांग्रेस के नेता स्व सीताराम केसरी ने डलवाया.
इस घोटाले के एक मुकदमे से बरी होने के बाद डॉ मिश्र ने बताया कि देवगौड़ा लालू प्रसाद से इस बात को लेकर नराज चल रहे थे कि कर्नाटक में रामकृष्ण हेगड़े को वहां की राजनीति से हटाया जाये. इस मामले में लालू प्रसाद हेगड़े के साथ थे. इसलिए देवगौड़ा हर समय लालू को कमजोर व परेशान करना चाहते थे. देवगौड़ा के कहने पर ही तत्कालीन सीबीआई के डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने लालू के खिलाफ सबूत जुटाया और चारा में उनके विरुद्ध मुकदमा कराया. उन्होंने बताया कि सीताराम केसरी व उनके बीच विरोध इस बात को लेकर था कि स्व केसरी कांग्रेस विरोधी नेताओं को संरक्षण देते थे.

Next Article

Exit mobile version