बिहार : लालू को अवतार बनाने की भूल कर रहे हैं उनके बेटे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद के पिछले कर्मों की सजा उनके पुत्रों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले अवतार समझने की गलती लालू प्रसाद ने 1997 में भी की थी. उन्हें अवतार बनाने की गलती 2017 में उनके बेटे कर रहे हैं. यह वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 7:43 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद के पिछले कर्मों की सजा उनके पुत्रों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले अवतार समझने की गलती लालू प्रसाद ने 1997 में भी की थी.
उन्हें अवतार बनाने की गलती 2017 में उनके बेटे कर रहे हैं. यह वक्त की बात है कि कभी वह जेल में महफिल सजाते थे. अब एक आदमी से मिलने को तरस रहे हैं. पहले जब रांची में जेल जाते थे तो उनके स्वागत के लिए लोग राह में खड़े रहते थे. हाथी और घोड़ो से इनकी जेल यात्रा निकलती थी. वक्त ने करवट ली है. आज जेल भी वही है, राज्य भी वही है, लोग भी वही है लेकिन माहौल वैसा नहीं है. सबकुछ बदल गया है. उनको वक्त का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईडी एक बार फिर अपनी कवायद शुरू कर दी है.
यह परिवार पाक साफ होता तो यह समस्या न तो लालू प्रसाद और नहीं उनके परिवार के किसी सदस्य पर आती. धन के लालच के कारण मिलकर गोरखधंधा किया गया. अब जांच एजेंसियां दबाब बना रही है तो कहते है कि इन्हें फंसाया जा रहा है. अब इनको कौन समझाये कि फंसाया एक बार जाता है बार बार नहीं. शोर मचाने से कुछ भी नहीं होता.

Next Article

Exit mobile version