पइन पर अतिक्रमण को ले 49 लोगों को नोटिस
दानापुर. हाईकोर्ट के सख्त आदेश के आलोक में अनुमंडल प्रशासन द्वारा लखनी बिगहा के आहर (पइन) को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए 49 लोगों को नोटिस भेजा गया है. अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दुकानें व अपार्टमेंट की चहारदीवारी भी तोड़ी जायेगी. गुरुवार को आहर […]
दानापुर. हाईकोर्ट के सख्त आदेश के आलोक में अनुमंडल प्रशासन द्वारा लखनी बिगहा के आहर (पइन) को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए 49 लोगों को नोटिस भेजा गया है.
अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दुकानें व अपार्टमेंट की चहारदीवारी भी तोड़ी जायेगी. गुरुवार को आहर (पइन) को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर उड़ाही करायी जायेगी. लखनी बिगहा निवासी व किसान रंधीर कुमार उर्फ देवेंद्र सिंह दांगी समेत अन्य किसानों ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से लिखित शिकायत की थी.